Video : एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिकी कार्यकर्ता का दावा, कन्फर्म- 200 आतंकी मारे गए
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पाकिस्तान आर्मी अधिकारी बच्चे को गोद में लेते हुए दिख रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 March 2019 12:39 PM GMT
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक पाकिस्तान आर्मी अधिकारी बच्चे को गोद में लेते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो के मुताबिक, पाक सेना ने माना बालाकोट एयरस्ट्राइक में 200 आतंकी मारे गए हैं। अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तान के एक एक्टिविस्ट ने ये वीडियो शेयर किया है। उनसे दावा किया है कि एयरस्ट्राइक में करीब 200 से अधिक आतंकी मारे गए।
#Pakistan military officer admits to "martyrdom" of more than 200 militants during Indian strike on #Balakot. Calls the terrorists Mujahid who receive special favors/ sustenance from Allah as they fight to support PAK government [against enemies]. Vows to support families pic.twitter.com/yzcCgCEbmu
— #SengeSering ས།ཚ། (@SengeHSering) March 13, 2019
अमेरिकी कार्यकर्ता सेंग हसन सेरिंग ने 2.20 मिनट का वीडियो जारी किया है और लिखा कि एयरस्ट्राइक के बाद कई लाशों को बालाकोट से खैबर पख्तूनवा भेजा गया।
बता दें कि 26 फरवरी को हुई इस एयरस्ट्राइक के सबूतों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। जिसका जवाब अब मिलता दिख रहा है तो वहीं अगर ये वीडियो सही है तो ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुलती नजर आएगी।
इससे पहले पाकिस्तान ने भारती एयरस्ट्राइक को झूठ लाया था कि उनसे जंगल में स्ट्राइक की है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान पर दबाव है कि वो आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। भारत सरकार ने भी 200 से 250 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story