अब ''तिरुपति बालाजी'' में कर सकेंगे ''ऑनलाइन दान'', धन ही नहीं शेयर भी लेंगे भगवान
तिरुमला के इस मंदिर का सोमवार को डीमैट अकाउंट ओपन कर दिया गया है।

हैदराबाद. तिरुपति के बालाजी मंदिर में अब शेयर भी दान किए जा सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के सबसे अमीर मंदिर माने जाने वाले तिरुमला के इस मंदिर का सोमवार को डीमैट अकाउंट ओपन कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें:- सावधान! आपकी जेब में हो सकता है जाली नोट, देश में चल रहे हैं 400 करोड़ के नकली नोट
गौरतलब है यह दुनिया का ऐसा पहला मंदिर होगा जिसे किसी दान के रूप में शेयर भी दिए जा सकेंगे। इस प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से कर दी है।
इसे भी पढ़ें:- पेट्रोल की कीमत से अधिक हुई TAX वसूली, 66.47 रु. प्रति लीटर पर 32.65 रु. का कर
इस सम्बंध में सेंट्रल डिपोजिटरीज सर्विस लिमिटेड के चेयरमैन एन रंगाचारी और सीईओ पीएस रेड्डी ने तिरुपति जाकर तिरुमला तिरुपति देवसंस्थानम यानी टीटीडी के एग्जीक्युटिव अफसर डी. संभाशिव से मुलाकात कर उन्हें डीमेट अकाउंट के पेपर्स सौंपे।
इसे भी पढ़ें:- ब्याज दरों में कटौती, बढ़ सकती है RBI की मुश्किलें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App