बगदाद में आत्मघाती हमला 32 लोगों की मौत
इराक की राजधानी बगदाद में एक घनी बस्ती में आत्मघाती हमला।

बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में एक घनी बस्ती में सोमवार को एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। राजधानी के पूर्वोत्तर भाग में शिया बहुल सद्र सिटी में एक चौराहे पर यह विस्फोट हुआ। विस्फोट में हताहत हुए कई लोग दिहाड़ी मजदूर थे, जो काम की बाट जोह रहे थे।
इस इलाके को बार-बार निशाना बनाया जा चुका है। इस विस्फोट के तत्काल बाद सोशल मीडिया पर डाली गई संबंधित तस्वीरों में आसमान में धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है और गंभीर रूप से घायल हुए लोग वहां से ले जाए जा रहे हैं। एक पुलिस कर्नल के अनुसार विस्फोट से 32 लोगों की जान चली गई तथा 61 लोग घायल हुए। बगदाद में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा हमला है। शनिवार को मध्य बगदाद के एक व्यस्त बाजार में दोहरे विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई थी।
पिछले दो महीने में इराक की राजधानी में यह बड़ा घातक हमला था। वैसे विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट ने हाल ही में ऐसे सभी हमलों की जिम्मेदारी ली है। उनमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को हुआ दोहरा विस्फोट भी शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App