मेरे कहने पर गिराया बाबरी ढांचा : वेदांती
नरसिम्हा राव ने कहा टूट जाने दो जो होगा देखा जाएगा।

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रामविलास वेदांती ने चौंकाने वाला दावा किया है।
वेदांती ने कहा है कि ‘मेरे ही कहने पर बाबरी का ढांचा गिराया गया था।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि ‘इसके लिए चाहे मुझे फांसी की सजा हो जाए।’
उन्होंने कहा कि ‘घटना के दिन कारसेवक लोग हमारे वशिष्ठ भवन में गए। हमसे पूछा कि वेदांती जी क्या करना है? हमने कहा, उस खंडहर को जब तक नहीं तोड़ेंगे तब तक मंदिर का निर्माण नहीं होगा।
रात को 11:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का फोन मेरे पास आया, उस समय लैंडलाइन फोन था।’ नरसिम्हा राव ने हमसे पूछा वेदांती जी कल क्या होगा?
हमने कहा, हमने कारसेवकों से कह दिया है कि जब तक विवादित ढांचा नहीं तोड़ेंगे, उस खंडहर को नहीं तोड़ेंगे तब तक मंदिर का निर्माण नहीं होगा। तब नरसिम्हा राव ने कहा टूट जाने दो जो होगा देखा जाएगा।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App