शहीदों के बच्चों को मुफ्त पढ़ाएगा पतंजलि
बाबा रामदेव ने सुकमा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देंने की भी घोषणा की है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए आज एक बड़ा एलन किया है। बाबा ने कहा कि उनका संस्थान शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगा।
Will open 'Patanjali Aavasiya Sainik school' this year for children of martyred soldiers, free of cost. Location will be around NCR: Ramdev pic.twitter.com/1zcSCexzou
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
बाबा राम देव ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पतंजलि योग पीठ शहीदों के बच्चों के लिए पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल खोलेगा। पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल में सभी शहीदों के बच्चों मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
पतंजलि का यह स्कूल आवासीय स्कूल होगा इसलिए इसमें बच्चों के लिए रहने की भी व्यस्था होगी। पतंजली के ये स्कूल दिल्ली और एनसीआर में खोले जाएंगे।
इसी के साथ बाबा रामदेव ने सुकमा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देंने की भी घोषणा की है।
बाबा ने मीडिया को बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ रुपए है और हमारा मुनाफा 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। पतंजलि जम्मू-कश्मीर में भी एक प्लांट की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने नोएडा में 400 एकड़ जमीन खरीदी है।
मुस्लिमों समुदाय के बीच पतंजलि के प्रोडक्ट्स को लेकर फैली अफवाह पर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि गौमूत्र को छिपा कर नहीं बेचता है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पतंजलि की सिर्फ पांच औषधियों में ही गौमूत्र होता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App