सबरीमाला मंदिर मामलाः भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निकाला जुलूस
भगवान अय्यप्पा के 5,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को पूजा करने की मंजूरी देने से जुड़े उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां एक जुलूस निकाला। इन श्रद्धालुओं में ज्यादातर महिलाएं थीं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Oct 2018 5:07 AM GMT Last Updated On: 14 Oct 2018 5:07 AM GMT
भगवान अय्यप्पा के 5,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सबरीमला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को पूजा करने की मंजूरी देने से जुड़े उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां एक जुलूस निकाला। इन श्रद्धालुओं में ज्यादातर महिलाएं थीं।
उन्होंने फैसले के खिलाफ तख्तियां लहरायीं और नारेबाजी करते हुए इसे संस्कृति एवं परंपरा के खिलाफ बताया। कोयंबटूर श्री अय्यप्पा सेवा संगम ने जुलूस का आयोजन किया था। बाद में श्रद्धालु बीच सड़क पर बैठ गए और थोड़ी देर भजन गाएं।
पूर्व भाजपा सांसद और कोयर बोर्ड के प्रमुख सी पी राधाकृष्णन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। पड़ोसी राज्य केरल में एलडीएफ सरकार के पुनर्विचार याचिका दायर किए बिना उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने के फैसले के खिलाफ श्रद्धालुओं के विभिन्न समूह और हिंदू संगठन आंदोलन कर रहे हैं।
गत 28 सितंबर को उच्चतम न्यायालय की एक पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story