अयोध्या में भीषण ठंड, VHP को रामलला की चिंता
विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में रामलला के लिए गर्म वस्त्र, रजाई और अंगीठी की व्यवस्था नहीं होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि हम सबकी की चिंता करने वाले रामलला की भी इस ठंड में फिक्र करनी चाहिए।

विश्व हिन्दू परिषद ने अयोध्या में रामलला के लिए गर्म वस्त्र, रजाई और अंगीठी की व्यवस्था नहीं होने की खबरों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि हम सबकी की चिंता करने वाले रामलला की भी इस ठंड में फिक्र करनी चाहिए।
विहिप के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने यहां कहा कि ठंड में रामलला के गर्म वस्त्र, ओढ़ने के लिए रजाई और सेंकने के लिए हीटर या अंगीठी की व्यवस्था ना होने के समाचार छपे हैं।
पूजन और आंतरिक व्यवस्था में लगे पुजारी को श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला को ठंड से बचाने का उपाय करना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं कर सकते तो इसकी जिम्मेदारी हिन्दू संगठन और संत धर्माचार्यों को दे दी जाए।
शर्मा ने कहा रामलला की हर मौसम मे चिंता करने के लिये हिन्दू संगठन और संत धर्माचार्य तैयार हैं। जल्द ही इस गंभीर विषय पर रामजन्मभूमि के रिसीवर यानी मंडलायुक्त से संत धर्माचार्य और विहिप के पदाधिकारी मिलकर अपनी चिंता से अवगत करायेंगे।
उन्होंने मांग की कि रामलला को ऊनी कपड़े, कम्बल और हीटर उपलब्ध कराया जाएं ताकि वह कड़ाके की सर्दी से बच सकें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App