केशव प्रसाद मौर्य के बायन पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, दी ये नसीहत
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बायन पर इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बायन पर इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक राज्य सरकार के ज़िम्मेदार डिप्टी सीएम इस तरह का घटिया और आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं, जबकि अयोध्या मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है, और उन्हें इस भाषा में बात करने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि आपको संसद में कानून पारित करने का विकल्प भी खुला है।
A responsible Deputy CM of a state govt makes such sort of atrocious & obnoxious statement, when the Ayodhya matter is pending in SC, he has no right to talk in this language: Assadudin Owaisi on UP Deputy CM KP Maurya's 'option of passing a law in Parliament is also open' pic.twitter.com/PMXYkn2QoP
— ANI (@ANI) August 20, 2018
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट और आपसी सहमति दोनों विकल्प खत्म हो जाएंगे तो तीसरा विकल्प संसद से राम मंदिर निर्माण कराने की दिशा में बढ़ेंगे।
हालांकि, अभी यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास है। आपसी सहमति समेत दोनों विकल्पों से बात न बनने पर यही रास्ता शेष रह जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App