अयोध्या विवादः नदवी ने मस्जिद की जिद छोड़ने के लिए मांगी 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा की सीट
अयोद्धया विवाद लेकर अमरनाथ मिश्रा ने मौलाना सलमान नदवी पर गंभीर आरोप लगाऐं हैं। इन आरोपों के चलते श्री श्री रवि शंकर की कोशिशों को कड़ा झटका लगा हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 Feb 2018 2:48 PM GMT Last Updated On: 15 Feb 2018 2:48 PM GMT
अयोद्धया विवाद लेकर अमरनाथ मिश्रा ने मौलाना सलमान नदवी पर गंभीर आरोप लगाऐं हैं। इन आरोपों के चलते श्री श्री रवि शंकर की कोशिशों को कड़ा झटका लगा हैं।
श्री श्री रवि शंकर के बहुत करीबी कहे जाने वाले अमरनाथ मिश्रा ने मुस्लिम पक्षकार मौलाना सलमान नदवी पर गंभीर आरोप लगाऐं हैं। अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि नदवी नहीं चाहते की अयोद्धया मसला सुलझे।
मिश्रा ने आगे कहा कि नदवी ने अयोद्धया मामला सुलझाने के ऐवज में भारी-भरकम रकम की मांग की हैं। नदवी ने अयोद्धया में अपने लिए 200 एकड़ जमीन के साथ अपने लिए राज्य सभा की सीट की भी मांग की हैं।
हालांकि मौलाना नदवी ने मिश्रा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज़ किया हैं। मौलाना नदवी ने पलटवार करते हुए कहा कि मिश्रा उन पर बेबुनियाद आरोप लगा कर सुलह की कोशिश नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
कई दशकों से चल रहा है मामला
दरअसल, अयोद्धया विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए अदालतों में कई दशकों से कोशिशे चल रही हैं। पर अब तक कोई बीच का रास्ता ना निकल पाने के कारण मामला सालों से कोर्ट में लंबित हैं।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आयोद्धया विवाद से जुड़े सभी पक्षकारों को कोर्ट के बाहर इस मामले को सुलझाने की सलाह दी हैं। तभी से श्री श्री रवि शंकर इस दिशा में सभी पक्षकरों से बातचीत के दौर को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहें हैं।
श्री श्री रविशंकर ने की पहल
श्री श्री रविशंकर के बुलावे पर सभी पक्षकर एक साथ मिलकर इस मसले को सुलझाने के लिए सकारात्मक इच्छा शक्ति दिखाई हैं। मगर अचानक से पहले दौर की बातचीत के बाद किसी पक्षकर पर इस तरह के गंभीर आरोप सभी को कोशिशों को खराब करते दिख रहे हैं। अब देखना होगा कि आगामी 20 तारिख को दूसरे दौर की बातचीत के बाद सभी पक्षकर क्या निर्णय लेते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story