अयोध्या केस: निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में दी केंद्र के खिलाफ याचिका, कहा- भूमि विवाद पर पहले हो फैसला
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के खिलाफ एक नई याचिका दायर की है। दायर याचिका में निर्मोही अखाड़ा ने कहा है कि पहले विवादित भूमिका का फैसला हो।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 April 2019 12:02 PM GMT Last Updated On: 9 April 2019 12:02 PM GMT
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जमीन विवाद को लेकर निर्मोही अखाड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के खिलाफ एक नई याचिका दायर की है। दायर याचिका में निर्मोही अखाड़ा ने कहा है कि पहले विवादित भूमिका का फैसला हो।
एएनआई के मुताबिक, निर्मोही अखाड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा भूमि के अधिग्रहण से अखाड़ों द्वारा प्रबंधित कई मंदिर नष्ट हो गए थे। इसलिए हम चाहते हैं कि कोर्ट पहले विवाद का फैसला जल्द करे।
Nirmohi Akhara files an application in the Supreme Court opposing Centre’s request to release excess land acquired in Ayodhya. Akhara says acquisition of land by the government had led to destruction of many temples managed by the Akhara. So it wants Court to decide title dispute
— ANI (@ANI) April 9, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने एक हलफनामा दायर की थी। जिसमें विवादित 331 एकड़ जमीन छोड़कर दिया जाए और बाकी भूमि सरकार वापस भूमि के स्वामिओं को वापस कर दी जाए।
वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या जमीन विवाद का निपटारा करने के लिए मध्यस्थता का रास्ता बताया और इसको लेकर एक पैनल भी गठित किया था। पैनल में कोर्ट ने श्रीश्री रविशंकर, श्रीराम पंचू और एम एफ कलिफुल्लाह को रास्ता निकालने के लिए याचिकाकर्ताओं से मिलकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story