तेल की बढ़ती कीमतों पर सवाल करने वाले ऑटो चालक की पिटाई, बोले- मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता
तमिलनाडु में भाजपा प्रेदश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन से पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछने पर ऑटो चालक कातिर के साथ मारपीट की गई।

तमिलनाडु में भाजपा प्रेदश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन से पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल पूछने पर ऑटो चालक कातिर के साथ मारपीट की गई।
इस पर ऑटो चालक कातिर का बयान आया है। कातिर ने कहा कि तमिलिसाई सौंदरराजन कल मेरे घर आई थी और हमने घटना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कीमत कम करने के लिए कदम उठा रही है।
कातिर ने आगे कहा कि मैं सिर्फ उनसे एक सवाल पूछना चाहता था। मुझे नहीं पता कि किसने मुझे चोट पहुंचाई है, क्योंकि वहां अंधेरा था, उसके बाद पुलिस मुझे वहां से ले गई।
I told her I just wanted to ask a question.I don't know who hurt me,it was dark & after that police took me away.She told media about my drinking habits.That's a personal problem,she said that in public. I don't want to make an issue out of it. I demand decrease in prices: Kathir pic.twitter.com/bqFH2Ru4Lj
— ANI (@ANI) September 19, 2018
उन्होंने मीडिया को मेरी शराब पीने की आदत के बारे में बताया। यह एक व्यक्तिगत परेशानी है, ये बात पब्लिक के बीच में है। कातिर ने आगे कहा में इसे कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहता, मैं तेल की कीमतों में कमी की मांग कर रहा हूं।
आपको बता दें कि बीती मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन मीडिया से बात कर रही थी। ऑटो चालक कातिर उनके पीछे खड़ा था इसी दौरान उसने सवाल पूछा कि ईंधन के दाम लगातार क्यों बढ़ रहे हैं?
लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने कोई पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब चालक ने फिर से सवाल किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक के साथ धक्का मुक्की की और मारा पीटा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App