पटरी से उतरी औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन
अभी हाल ही में राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उत्तर प्रदेश के रामपुर के पास पटरी से उतर गए थे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 April 2017 10:01 AM GMT Last Updated On: 21 April 2017 10:01 AM GMT
कर्नाटक में कगलपुर और भल्की स्टेशन के पास आज सुबह औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में अभी तक किसी के मरने या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
Aurangabad- Hyderabad passenger train derailed between Khalgapur and Bhalki stations in Karnataka. No injuries or casualties reported pic.twitter.com/TFvuRrf5CE
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
हादसे की जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
हैदराबाद के लिए- 04023200865
पारली के लिए- 02446223540
विक्राबाद के लिए- 08416252013
बिदार के लिए- 08482226329
इस सभी नंबरों के जरिए फोन पर जानकारी और अपडेट लिए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उत्तर प्रदेश के रामपुर के पास पटरी से उतर गए थे। वहीं पिछले महीने उत्तरप्रदेश में महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें कुल 50 लोग घायल हो गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story