Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

केरल: भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर राजनाथ चिंतित

राजनाथ सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को फोन कर इस बारे में अपनी नाराजगी जताई।

केरल: भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर राजनाथ चिंतित
X
नई दिल्ली. केरल के कन्नूर में भाजपा के एक कार्यकर्ता एवी बीजू पर मंगलवार को हमला हुआ था जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। 29 वर्षीय बीजू एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है और वो थैलासेरी इलाके में सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे जब उन पर हमला हुआ। वहीं केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार जारी हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह बेहद चिंतित हैं। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को फोन कर इस बारे में अपनी नाराजगी जताई। सीएम से बातचीत में सिंह ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर हुए हमले का मुद्दा उठाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने केरल में जारी राजनीतिक हिंसा पर नाराजगी जाहिर की। इस पर मुख्यमंत्री विजयन ने उन्हें कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। राज्य भाजपा के अध्यक्ष के राजशेखरन के मुताबिक, 'राजनाथ ने विजयन से दो टूक कहा कि अगर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले नहीं रुके तो केंद्र तमाशबीन नहीं बना रहेगा।'
उन्होंने बताया कि राजनाथ ने केंद्रीय गृह सचिव को केरल की हालात पर रिपोर्ट देने के लिए कहा। बकौल राजशेखरन, 'भाजपा सांसदों का एक दल जल्द ही केरल का दौरा कर पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व ने केरल के मसले को गंभीरता से लिया है और इस दिशा में कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है।'
ध्यान रहे कि मंगलवार रात को भाजपा के तिरुअनंतपुरम स्थित कार्यालय पर देशी बम से हमला किया गया। भाजपा ने माकपा कार्यकर्ताओं पर बमबाजी करने का आरोप लगाया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें
ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story