कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया बैन कराएंगे भविष्य बताने वाले टीवी शो
कांग्रेस सरकार ने इससे पहले इस तरह के शो पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था।

बेंगलुरु. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार टीवी पर आने वाले भविष्य बताने वाले शो (ज्योतिष आधारित कार्यक्रम) पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। सरकार का मानना है कि ऐसे शो लोगों के बीच अंधविश्वास बढ़ाने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड गंभीर भ्रष्टाचार का मामला, संसद नहीं अदालत में लड़ाई लड़े कांग्रेस: जेटली
'इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक दलित संघर्ष समिति के द्वारा बेंगलुरु में आयोजित एक बुक लॉन्च के मौके पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर टीवी चैनल कर्नाटक में ज्योतिष से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण करना चाहते हैं। इसके जरिये वे अधिक दर्शक अपने साथ जोड़ना चाहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धारमैया ने कहा कि मेरे घर में भी हालात अलग नहीं हैं। अब समय आ गया है कि भविष्य बताने वाले इन टीवी कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। हालांकि, इस मामले में कुछ चैनल्स ने विरोध करते हुए विपक्षी नेताओं से इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया मांगी है।
ये भी पढ़ें : गंगा की सफाई को लेकर सख्त हुआ एनजीटी, उल्लंघन करने पर 5 से 20 हजार का जुर्माना
इससे पहले कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने भी इससे सबंधित एक प्रस्ताव तैयार किया था। लेकिन विभिन्न संगठनों से पड़ने वाले दबाव की वजह से बाद में इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। विशेषज्ञों का कहना है कि कर्नाटक जैसे राज्य में इन शोज को बंद करना आसान नहीं होगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App