तमिलनाडु: जयललिता के निधन के एक साल बाद इस सीट पर फिर होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने इसके साथ ही 4 अन्य विधानसभा सीटों पर भी इसी दिन मतदान का ऐलान किया है।

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता के निधन के बाद से खाली पड़ी आरके नगर सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया जाएगा, और मतगणना 24 दिसंबर को होगी।
बता दें कि 5 दिसंबर, 2016 को तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता का निधन हो गाया था। इसके बाद से उनकी सीट खाली पड़ी थी।
यह भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना ने मोदी सरकार पर कसा तंज, जीएसटी को लेकर दिया बयान
चुनाव आयोग ने इसके साथ ही 4 अन्य विधानसभा सीटों पर भी इसी दिन मतदान का ऐलान किया है।
आरके नगर के साथ-साथ उत्तर प्रेदश की सिकंदरा, पश्चिम बंगाल की सबांग और अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पक्के-कसांग और लिकाबली सीट पर भी 21 दिसंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा वोटों की गिनती 24 दिसंबर को की जाएगी।
Assembly by elections on December 21: RK Nagar(Tamil Nadu), Sikandra(UP), Sabang(West Bengal), Pakke-Kasang and Likabali(Arunachal Pradesh). Counting on December 24
— ANI (@ANI) November 24, 2017
मद्रास हाई कोर्ट ने कुछ दिन पहले उम्मीद जताई थी कि आयोग 31 दिसंबर तक आरके नगर सीट पर उपचुनाव करवा लेगा। चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एम सुंदर ने द्रमुक नेता आरएस भारती की याचिका पर यह टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में मना हाफिज सईद की रिहाई का जश्न, भारत के खिलाफ उगला जहर
बताते चले कि इससे पहले आरके नगर सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल 2017 को होना था, लेकिन मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के आरोपों के बाद आयोग ने इसे रद्द कर दिया था। 27 नबंवर को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर होगी और नामांकन पत्रों की जांच 5 दिसंबर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App