आसाराम दुष्कर्म मामला: मुख्य गवाह की हत्या के मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य गवाह रहे अखिल गुप्ता की हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।

आसाराम के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य गवाह रहे अखिल गुप्ता की हत्या के सिलसिले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। वह राहुल, सूरज और अंकित के नामों से भी जाना जाता है।
शुक्रवार को उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया। इससे पहले सीतापुर निवासी आरोपी के फरार रहने पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 83 के तहत उसके खिलाफ कुर्की कार्रवाई शुरू की थी।
इसे भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद
दो अन्य आरोपी-कार्तिक हलदर और नीरज जेल में है और पूर्व में उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया। हलदर अखिल गुप्ता हत्या मामले में प्रमुख आरोपी है। गुप्ता की 11 जनवरी 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।
बहरहाल, मृतक के पिता नरेश गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अखिल की हत्या की साजिश रचने के लिए आसाराम के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य सौंपे थे लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App