आसाराम रेप केसः मुख्य गवाह को मिली जान से मारने की धमकी, महेंद्र चावला ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
आसाराम रेप केस में मुख्य गवाह महेंद्र चावला ने अपनी जान को खतरा बताया है और केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपील की है। महेंद्र चावला का कहना है कि अन्य गवाह को भी धमकियां मिल रही है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 April 2018 9:52 AM GMT
आसाराम रेप केस में मुख्य गवाह महेंद्र चावला ने अपनी जान को खतरा बताया है और केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपील की है। महेंद्र चावला का कहना है कि अन्य गवाह को भी धमकियां मिल रही है।
महेंद्र चावला ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है कि वह आसारा को सजा सुनाएगी। उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका से प्रार्थना करता हूं कि इस तरह के बलात्कारियों को फांसी की सजा सुनाए।
Trust judicary and am confident that Asaram will be convicted. I request judiciary that such rapists should be hanged. Though I have security, I request Centre for additional security, my life like other witnesses is constantly under threat: Mahendra Chawla #AsaramCaseVerdict pic.twitter.com/mhdBOxLO25
— ANI (@ANI) April 25, 2018
महेंद्र चावला हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली खुर्द के रहने वाले हैं। गवाह बनने के बाद उन पर कई बार हमले हुए हैं। 13 मई 2015 में उन पर जानलेवा हमला हुआ।
हमले के बाद उनकी सुरक्षा में 3 पुलिस कर्मी तैनात किए गए। जैसे-जैसे कोर्ट में सुनवाई होती गई उनकी सुरक्षा भी बढ़ती चली गई। अब उनकी सुरक्षा में 5 सुरक्षाकर्मी तैनात है।
CRPF से सुरक्षा की मांग
इसके बावजूद भी महेंद्र चावला को लगातार धमकियां मिल रही है। इस उन्होंने कहा है कि सुरक्षा देने का काम केंद्र सरकार है इसलिए उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जानी चाहिए।
अब तक तीन गवाहों की मौत
आसाराम के खिलाफ 44 गवाहों ने बयान दिए थे । अब तक 9 गवाहों पर हमला हो चुका है। तीन गवाहों की मौत हो चुकी है और एक गवाह अभी तक गायब है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story