लोकसभा चुनाव 2019: मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत: ओवैसी
AIMIM प्रमुख हैदराबाद में अपनी एक जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है मेरा बूथ सबसे मजबूत तो मैं कहता हूं मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत। हैदराबाद संसदीय सीट से सांसद असदउद्दीन ओवैसी भी लोकसभा चुनाव 2019 के आते ही एक्टिव हो गए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 March 2019 2:08 PM GMT Last Updated On: 2 March 2019 2:08 PM GMT
AIMIM प्रमुख ने हैदराबाद में अपनी एक जनसभा में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है मेरा बूथ सबसे मजबूत तो मैं कहता हूं मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत। हैदराबाद संसदीय सीट से सांसद असदउद्दीन ओवैसी भी लोकसभा चुनाव 2019 के आते ही एक्टिव हो गए हैं।
शनिवार को अपनी संसदीय सीट हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे मुसलमान होने पर शायद तुम्हें शक होगा कि यह वफादार है या एंटी-नेशनल है, मगर सुनो मेरी एक बात को। इसी में उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान पर निशाना साधा। इमरान ने कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। जिसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि भारत के पास भी परमाणु बम है।
अगर बीजेपी ये कह रही है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत, मैं कह रहा हूं कि मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत। आपको बता दें कि इस समय भारत पाकिस्तान की सरहद पर तनाव चल रहा है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में गिर गए थे। जिन्हें शुक्रवार को पाकिस्तान ने रिहा किया था।
#WATCH Asaduddin Owaisi, AIMIM: Pak PM talked of Tipu Sultan & Bahadur Shah Zafar in his assembly,Tipu Sultan wasn't enemy of Hindus but adversary of the enemies of his sultanate.He talks about atom bomb, it's weird..we've it too.Handle your Lashkar-e-Shaitaan & Jaish-e-Shaitaan. pic.twitter.com/qv5mun908e
— ANI (@ANI) March 2, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story