अयोध्या मामलाः श्री श्री बयान पर बोले औवेसी, कहा- कानून को नहीं मानते रविशंकर
असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री रवि शंकर के बयान पर कहा कि वह संविधान और कानून में विश्वास नहीं करता है। असदुद्दीन ने आरोप लगाया कि वह खुद को कानून मानता ओर दूसरों के साथ पक्षपात करता हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री रविशंकर पर निशाना साधा है। औवेसी ने कहा कि श्री श्री रविशंकर भारत के संविधान में विश्वास नहीं करता और ना ही वह भारत का कानून मानता है।
ये भी पढ़ेः चाय बेचकर 12 लाख रुपए महीने की कमाई करता है यह युवक, आप भी सुनकर हो जाएंगे हैरान
असदुद्दीन ने श्री श्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद को ही कानून मानता है। औवेसी ने आगे कहा कि रविशंकर अपने आप को बहुत बड़ा समझता है, इसलिए वह चाहता है कि सब लोग उसकी बात मानें। रविशंकर वह पक्षपाती है।
He does not believe in the constitution, he does not believe in the law. He feels he is the law himself. He feels he is so big that everyone should listen to what he says. He is not neutral: Asaduddin Owaisi on Sri Sri Ravi Shankar's earlier statement. #Ayodhya pic.twitter.com/4Q4GChnrZm
— ANI (@ANI) March 6, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App