असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को सुनाई खरी-खरी
लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है।

लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। असादुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि इमरान को भारत की समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकार से कुछ सीखना चाहिए।
According to the Pakistani Constitution, only a Muslim is qualified to be President. India has seen multiple Presidents from oppressed communities. It's high time Khan sahab learns something from us about inclusive politics & minority rights.https://t.co/qarmZkqdhH
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 23, 2018
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक, कोई मुस्लिम ही राष्ट्रपति बनने का पात्र है। भारत में वंचित समुदायों से कई राष्ट्रपति हुए हैं। खान साहब को समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में हमसे कुछ सीखना चाहिए।
PAK पीएम इमरान खान को नसीरुद्दीन शाह का करारा जवाब, कहा- पहले अपना देश संभालो
पिछले दिनों इमरान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसा बर्ताव किया जाता है। शनिवार को लाहौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान ने भारत में भीड़ हिंसा पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसा बर्ताव किया जाता है। भारत में भी लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों से अन्य नागरिकों जैसा समान व्यवहार नहीं होता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- aimim asaduddin owaisi pakistan pm imran khan owaisi attack on imran asaduddin owaisi tweet inclusive politics in india minority rights in india all india majlis e ittehadul muslimeen constitution of pakistan pakistan president hindu president minority rights narendra modi government imran khan naseeruddin shah naseeruddin shah controversial statement modi government haribhoomi 24 december 2018 haribhumi एआईएमआईएम असादुद्दीन ओवैसी पा�