सीबीआई घूसकांड: शिवसेना ने जांच एजेंसी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया बेहद दुखद
सीबीआई में चल रहे घमासान पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई इस समय खुद भ्रष्टाचार के मामले घिर हुई है। सीबीआई में चल रहे घमासान पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि सीबीआई, सीवीसी, न्यायपालिका और चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं लोकतंत्र का स्तंभ हैं। यह वास्तव में बेहद दुखद है कि शीर्ष जांच एजेंसी के प्रमुख एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।
Institutions like CBI, CVC, judiciary, Election Commission are pillars of democracy. It is really sad that the chiefs of the topmost investigation agency are accusing each other of corruption. This is a big issue for the upcoming Parliament Session: Arvind Sawant, Shiv Sena MP pic.twitter.com/GZf8tcopFO
— ANI (@ANI) October 24, 2018
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले संसद सत्र के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले फंसे सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को सरकार ने फोर्स लिव पर भेज दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Shiv Sena MP Arvind Sawant Rakesh Asthana Alok Verma CBI Vs CBI CBI Director CBI Bribe Case CBI CVC judiciary Election Commission CBI Special Director Rakesh Asthana officers transferred officers transferred सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना आलोक वर्मा रिश्वत केस भ्रष्टाचार सीबीआई शिवसेना सीवीसी न्यायपालिका चुना