केजरीवाल ही होंगे पंजाब में सीएम कैंडिडेटः मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने मोहाली की रैली में यह दावा किया है।

X
नई दिल्ली. पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना सबसे बड़ा दांव खेल दिया है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में सीएम उम्मीदवार होंगे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने मोहाली की रैली में यह दावा किया है।
हालांकि मनीष सिसोदिया ने शब्दों का खेल करते हुए यह बात कही है। मनीष सिसोदिया ने रैली में कहा, 'आप यह मान कर चलो कि पंजाब के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनने वाले हैं।' आगे सिसोदिया ने कहा कि जो भी मुख्यमंत्री बने, केजरीवाल की जिम्मेदारी होगी कि जो वादे किए जा रहे हैं उन्हें पूरा कराएं।
Ye samajh ke vote do ki aap Arvind Kejriwal ko vote de rahe ho. Aapka vote Kejriwal ke naam pe hai: Manish Sisodia in Mohali (Punjab)
— ANI (@ANI_news) January 10, 2017
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने रैली में कहा, 'ये समझ कर वोट दो कि आप अरविंद केजरीवाल को वोट दे रहे हो। आपका वोट केजरीवाल के नाम पर है।'
मनीष सिसोदिया के इस बयान से एक बात तो साफ है कि आप पंजाब चुनाव केजरीवाल का चेहरा आगे कर लड़ रही है। अब सवाल यह है कि क्या मनीष सिसोदिया के इस बयान को एक हिंट के तौर पर लिया जाए?
हालांकि सिसोदिया ने बड़ी चतुराई से दोनों ऑप्शन जनता के सामने रख दिए हैं। इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह केजरीवाल की दिल्ली से भागने की तैयारी है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story