‘आप'' की पंजाब इकाई के असंतुष्ट विधायकों से मिले केजरीवाल
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने को लेकर आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी ने अपनी पंजाब इकाई में किसी तरह की टूट को रोकने के लिए आज राज्य के अपने विधायकों को शांत करने की कोशिश की।

पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने को लेकर आलोचना का सामना कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी पंजाब इकाई में किसी तरह की टूट को रोकने के लिए आज राज्य के अपने विधायकों को शांत करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा मोदी सरकार के खिलाफ पेश करेगी अविश्वास प्रस्ताव
‘आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मजीठिया पर मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाने को लेकर अकाली नेता को माफी पत्र लिखा जिससे हर कोई, खासकर ‘आप' की पंजाब इकाई हैरान है। पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान और सह अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने केजरीवाल की माफी के विरोध में अपने पदों से हाल में इस्तीफा दे दिया।
पंजाब में पार्टी के20 विधायकों में से10 आज प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया से यहां उनके घर पर मिले। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। समझा जाता है कि केजरीवाल ने उन्हें मजीठिया से माफी मांगने को लेकर स्पष्टीकरण दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App