अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म जल्द होगी रिलीज, देखें धमाकेदार ट्रेलर
''एन इनसिग्निफिकेंट मैन'' फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लाइफ पर बनने वाली फिल्म जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगी। फिल्म का नाम है 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन'। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है। फिल्म में केजरीवाल के आंदोलन से लेकर सियासी सफर को दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: अपने बेटे जय शाह के बचाव में खुद उतरे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' 17 नवंबर को भारत में रिलीज की जाएगी। अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस इस फिल्म को रिलीज कर रही है। डॉक्युमेंट्री बेस्ड इस फिल्म को विनय शुक्ला और खुशबू रान्का ने मिलकर डायरेक्ट किया है।
फिल्म को केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की भी इजाजत मिल चुकी है। यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है और इसे खूब सराहा भी जा रहा है। इस फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है।
यह भी पढ़ें: राहुल पर भाजपा मंत्री का कटाक्ष- 'छोटा बच्चा लेडिस टॉयलेट में भी जा सकता है'
इससे पहले पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड को फिल्म के कुछ हिस्सों को लेकर ऐतराज था। निहलानी ने इस फिल्म के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित से एनओसी लाने को कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App