कमल हासन ने AIADMK को बाताया खराब पार्टी, केजरीवाल के साथ करेंगे नई पार्टी का ऐलान
अभिनेता से नेता बने कमल हासन की ''पार्टी'' लॉन्च पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अभिनेता से नेता बने कमल हासन की 'पार्टी' लॉन्च पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम बुधवार को रामनाथपुरम में होगा।
जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की पुष्टि की है। बता दें कि कमल हासन मंगलवार को चेन्नई पहुंचे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कमल ने कहा है कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए प्रवेश कर रहा हूं क्योंकि सत्ताधारी AIADMK पार्टी खराब है। यहीं वजह है कि मैंने इस पार्टी के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की।
I am entering politics only because the ruling AIADMK party is bad, that is why I am not meeting any of them: Kamal Haasan in Chennai pic.twitter.com/DvS5qXgh3y
— ANI (@ANI) February 20, 2018
कमल बुधवार को टेंपल टाउन में एक रैली का आयोजन करेंगे, जिसमें वो अपनी पार्टी का नाम और झंडे के बारे में जानकारी देंगे। कमल मदुरै में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे।
यह भी पढ़ें- VIDEO: सीरिया में आर्मी की बमबारी में 77 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल
गौरतलब है कि पिछले साल केजरीवाल और कमल हासन के बीच मुलाकात हुई थी। कमल का कहना है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं और सिस्टम को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं इसीलिए वह राजनीति में आए हैं।
यही बात दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी काफी समय से कहते आ रहे हैं। हालांकि, बुधवार के कार्यक्रम में ये दोनों नेता एक साथ मंच साझा करेंगे।
बता दें कि पार्टी लॉन्च से पहले कमल हासन विजयकांत, रजनीकांत और DMK चीफ एम करुणानिधि से मिल चुके हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच रविवार को मुलाकात हुई थी। कमल दोपहर को लंच पर रजनीकांत के घर पहुंच गए थे। रजनीकांत से मुलाकात के बाद अब सीएम केजरीवाल के पार्टी में लॉन्च में शामिल होने को अहम माना जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App