जेटली-केजरीवाल के एकसाथ डिनर पर अजय माकन का तंज, कहा- बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं
जीएसटी की बैठक खत्म होने के बाद जब राज्यों के वित्त मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी आयोजन स्थल विज्ञान भवन के हॉल से बाहर आ रहे तो पत्रकारों के सवालों ने उन्हें घेर लिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Jan 2018 11:54 AM GMT Last Updated On: 19 Jan 2018 11:54 AM GMT
गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिनर का आयोजन किया था जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पहुंचे। जेटली और केजरीवाल दोनों पास में बैठे और दोनों के बीच बातचीत हुई। दोनों हंस-बोल रहे थे और इसे देखकर डिनर में शामिल अतिथि काफी आश्चर्यचकित महसूस कर रहे थे।
दोनों को साथ हंसते-बोलते देख राजनीति भी शुरू हो गई। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं। गुरूवार को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक थी जो देर शाम तक चली। बैठक के दौरान कई एजेंडों पर बातचीत हुई। काउंसिल के सदस्यों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिनर का आयोजन किया था।
जीएसटी की बैठक खत्म होने के बाद जब राज्यों के वित्त मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी आयोजन स्थल विज्ञान भवन के हॉल से बाहर आ रहे तो पत्रकारों के सवालों ने उन्हें घेर लिया। ज्यादातर राज्यों के वित्तमंत्री पत्रकारों के सवालों का जवाब देने में लग गए। दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया।
दोनों ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के कान में कुछ बात कही और अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मश्हूर फाइव सेंसेज गार्डन में डिनर आयोजित किया था। केजरीवाल सीधे डिनर वेन्यू पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया को ये जिम्मेदारी दी गई थी कि वो जीएसटी काउंसिल के सदस्यों को वहां लेकर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम ने आतंकी हाफिज को कहा 'सर', अमेरिका बोला- 26/11 के 'मास्टरमाइंड' पर मुकदमा चलाए सरकार
अरुण जेटली घर जाने की तैयारी में थे लेकिन सिसोदिया ने उनसे डिनर पर चलने का अनुरोध किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली भी डिनर के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि मानहानि के मामले में दोनों नेताओं के बीच नोंक-झोंक तो किसी से छिपी नहीं है। दोनों को साथ में देख सभी ने खुशी जताई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story