अमेरिका ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो हम क्यों नहीं: अरुण जेटली
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को दौरान पीएम मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक की गई।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को दौरान पीएम मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक जारी है। इस बैठक में पाकिस्तान को किस तरह से जवाब देना है इसकी रणनीति पर चर्चा की जा रही है।
बैठक के दौरान बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वर्तमान के हालातों के मद्देनजर सब कुछ मुमकिन है। एक हफ्ते का समय किसी भी देश के लिए लंबा समय है। अगर पीछले 24 घंटे को देखा जाए तो एक हफ्ता एक दिन प्रतित होता है।
Finance minister Arun Jaitley: A week is too long a time for any country. If you look at last 24 hours, one week would appear to be a day. The kind of things we see...I remember when the US Navy SEALs had taken Osama Bin Laden from Abbottabad (Pakistan),then can't we do the same? pic.twitter.com/eMa5LX1UXq
— ANI (@ANI) February 27, 2019
उन्होंने आगे कहा कि जब अमेरिका पाकिस्ताम के एबटाबाद में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है, तो क्या हम ऐसा नहीं कर सकते? अरुण जेटली ने यह भी कहा कि जिस तरह से देश हमारे साथ खड़ा है उससे साफ जाहिर है कि ऐसे हालातों में सबकुछ मुमकिन है।
जेटली के इस बायन के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि भारत भी पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को नुकसान पहुंचा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Finance minister Arun Jaitley Arun Jaitley surgical strike today by indian army Live News Live News Update Breaking News Big Breaking Latest News India Pakistan Pakistan News India News News In Hindi Hindi News India Live News Paksitan Live News Pakistan News In hindi India Pakistan War F 16 Jet latest news on surgical strike today surgical strike by india surgical strike on pakistan 2019 balakot second surgical strike india attacked pakistan mirage 2000 india attack pakistan latest news ind