अरुण जेटली बोले, 3 वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ी है भारत की अर्थव्यवस्था, किए कई बड़े ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अहम प्रेस वार्ता की है।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वित्त मंत्रालय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समीक्षा बैठक हुई है। इस आधार पर हम कहना चाहेंगे कि पिछले 3 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था के रूप में उभरी है।
#WATCH Union Finance Minister Arun Jaitley addresses the media in Delhi https://t.co/Acmk0QCRnm
— ANI (@ANI) October 24, 2017
प्रेस वार्ता में जेटली ने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उसके नतीजें दूरगामी होंगे। इससे अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। सरकार को प्रयासों को अल्पकालीन नजरिए से देखना ठीक नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: ताजमहल के आस-पास की पार्किंग पर चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट सख्त
सरकार ने 7 लाख करोड़ रुपये के मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। जेटली ने कहा कि दूसरे देशों का भारतीय अर्थव्यवस्था में भरोसा बढ़ाता जा रहा है। यह एक सकारात्मक संकेत है।
जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की वित्तीय हालत में सुधार आया है। बावजूद इसके बैंकों की स्थिति मजबूत करने के लिए सरकार ने 2 लाख 11 हजार करोड़ रुपये देने का भी फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: जानिए, हुर्रियत नेताओं, कश्मीरी नौजवानों पर क्या है दिनेश्वर शर्मा की सोच?
वित्तमंत्री ने बताया कि GST भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इससे सरकार के खजाने में काफी इजाफा हुआ है। सितंबर में ही GST से 92,150 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं।
इसके साथ ही जेटली ने कहा अब देश में सार्वजनिक खर्च में बढ़ावा करने की जरूरत है। सरकार ने आज जो कदम उठाए हैं, उससे देश के बुनियादी ढांचे में बहुत तेजी से इजाफा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: विवादित बिल को लेकर चौतरफा आलोचनाओं के बाद बैकफुट पर आई वसुंधरा सरकार
#GST has been the biggest reform, along with other ones like #DeMonetisation and the battle against black money: SC Garg,Secy,DEA pic.twitter.com/JH1arSWP3N
— ANI (@ANI) October 24, 2017
इस बीच प्रेस वार्ता में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग ने बताया कि यह सरकार का ही प्रयास है कि तील साल में मंहगाई दर में कमी ही दर्ज की गई है। विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। राजकोषीय घाटा 3 फीसद से नीचे रहा है और इसे इसी स्तर पर रखा जाएगा।
Effective and targeted Government spending is the main priority of Government: Ashok Lavasa, Finance Secretary pic.twitter.com/PUf6XSzb0K
— ANI (@ANI) October 24, 2017
गर्ग ने कहा कि कालाधन खत्म करने के लिए नोटबंदी के साथ-साथ GST एक बड़ा रिफॉर्म रहा है। इसके अलावा देश में 30 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। इससे अर्थव्यवस्था का बुनियादी ढांचा काफी मजबूत हुआ है।
About 2000 km of coastal roads will be constructed in first phase of #BharatMala: Ashok Lavasa,Finance Secretary pic.twitter.com/MInqcrM9rD
— ANI (@ANI) October 24, 2017
इस दौरान वित्त सचिव अशोक लवासा ने बताया कि सरकार पूर्वी और पश्चिम सीमा पर 3,300 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी करने जा रही है। इसमें 5.35 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी। देश में 9000 किलोमीटर के इकनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App