पंजाब चुनावः बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, हर घर को मिलेगी नौकरी
जेटली ने कहा कि लोगों की आमदनी बढ़ने से विकास होगा।

X
नई दिल्ली. बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को जालंधर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि बीजेपी-अकाली दल की सरकार ने पिछले 10 सालों में अच्छा काम किया है। अगर हम फिर सत्ता में आते हैं तो विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों की आमदनी बढ़ने से विकास होगा। यहां हमारा मुकाबला सिर्फ कांग्रेस से है और कांग्रेस देश भर में नीचे जा रही है। जेटली ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
Punjab: Arun Jaitley releases BJP's manifesto for Punjab elections in Jalandhar #PunjabPolls pic.twitter.com/TWjzG9IWMi
— ANI (@ANI_news) January 22, 2017
ड्रग्स की समस्या पर जेटली ने कहा कि ड्रग्स पंजाब की सामाजिक समस्या है। घोषणा पत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित लड़कियों के लिए पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया गया है।
बीजेपी ने घोषणा पत्र में कई लुभावने वादे किए हैं। मसलन हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का वादा किया गया है। जीएसटी पर जेटली ने कहा कि इसे एक जुलाई से लागू करने की कोशिश की जा रही है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story