अमित शाह के घर हुई हाई लेवल मीटिंग, देश को जल्द मिलेगा नया रक्षा मंत्री!
पीएम मोदी की चीन यात्रा से पहले देश को नया रक्षा मंत्री मिल सकता है। फिलहाल अरुण जेटली इसका कार्यभार संभाल रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के घर पर पार्टी की एक हाई लेवल बैठक हुई। बैठक में वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली समेत कई केंद्रीय मंत्री आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में 8 केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
BJP election incharge for #Gujarat Arun Jaitley & co-incharges met party president Amit Shah at his Delhi residence. pic.twitter.com/QK1txTgrgr
— ANI (@ANI) August 31, 2017
मीटिंग के बाद बीजेपी गुजरात इनचार्ज भूपेंद्र यादव ने कहा कि बैठक में सिर्फ राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ेंः BJP ने फूंका चुनावी बिगुलः अरुण जेटली, जावड़ेकर और गहलोत को सौंपी अहम जिम्मेदारी
लेकिन दूसरी तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कैबिनेट विस्तार से पहले की बैठक हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि क्योंकि एक कार्यक्रम के दौरान अरुण जेटली मीडिया को बता चुके हैं कि वो अब ज्यादा दिन तक रक्षा मंत्री नहीं रहने वाले हैं।
शाह के घर हुई हाई प्रोफाइल मीटिंग के बाद माना जा रहा है कि देश का जल्द एक नया रक्षा मंत्री मिलने वाला है। बता दें कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के राज्य की राजनीति में वापस लौटने के बाद जेटली को रक्षा मंत्री का कामकाज देखना पड़ रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को ब्रिक्स समिट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के चीन रवाना होने से पहले कैबिनेट में फेरबदल देखने को मिल सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App