Article 35A और इसके विवाद से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
भारतीय संविधान की अनुच्छेद 35A को लेकर कश्मीर में आए दिन विरोध देखने को मिलता है। सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कर रही है। कश्मीर में 35ए को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Aug 2018 12:36 PM GMT Last Updated On: 27 Aug 2018 12:36 PM GMT
भारतीय संविधान की अनुच्छेद 35A को लेकर कश्मीर में आए दिन विरोध देखने को मिलता है। सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई कर रही है। कश्मीर में 35ए को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।
Article 35A विशेष रूप से कश्मीर के लिए बनाया गया है। ये कश्मीरियों को विशेषाधिकार प्रदान करता है। Article 35A के तहत भारत के दुसरे राज्यों के नागरिक वहां पर जमीन आदि नहीं खरीद सकते हैं। इसके अलावा 35ए से जुड़ी खास बातों को जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- एसओएस इंटरनेशनल ने अनुच्छेद 35 ए मामले में खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Article 35A की खास बातें
- यह कानून 14 मई 1954 को राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की ओर से लागू किया गया था।
- कई संगठनों का आरोप है कि 1954 में राष्ट्रपति इसे लेकर 'संविधान में संशोधन' नहीं करा सके थे।
- अनुच्छेद 35ए, धारा 370 का ही एक हिस्सा है।
- एनजीओ 'वी द सिटीजन' ने मुख्य याचिका 2014 में दायर की थी।
- इस अनुच्छेद के कारण जम्मू कश्मीर के बाहर के भारतीय नागरिकों को राज्य में संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं है।
- अनुच्छेद 35ए को चुनौती देते हुए कहा गया है कि ये राज्य और राज्य के बाहर के निवासियों मे भेदभाव करता है। जम्मू-कश्मीर की लड़कियों और लड़कों में भी भेदभाव करता है।
- इसके कारण दुसरे राज्य का नागरिक कश्मीर सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं ले सकता है।
- इसी वजह से अगर जम्मू-कश्मीर की किसी महिला की दूसरे राज्य में शादी हो जाती है तो उसके सारे अधिकार खत्म हो जाते हैं। साथ ही उसके बच्चों के अधिकार भी खत्म हो जाते हैं।
- इस अनुच्छेद को संविधान में संशोधन करके नहीं बल्कि 'अपेंडिक्स' के रूप में शामिल किया गया है।
- कुछ संगठनों का कहना है कि यह अनुच्छेद कभी संसद में पेश ही नहीं किया गया और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story