आर्मी डे: प्रेक्टिस के दौरान खतरनाक हादसा, तीन जवान घायल
आर्मी डे को लेकर चल रही रिहर्सल के दौरान तीन जवान हादसे का शिकार हो गए, इस बात का पता नहीं लगया जा सका कि हादसा किस तरह से हुई है।

15 जनवरी के लिए आर्मी दिवस की तैयारी चल रही थी, इसी तैयारी को को लेकर सभी जवान अपनी प्रेक्टिस कर रहे थे। आर्मी डे के दिन खास परेड निकाली जाती है। जब ये जवान अपनी ट्रैंनिग की रिहर्सल कर रहे थे,तब उन जवानों के साथ हादसा हो गया।
ध्रुव हेलिकॉप्टर से जब यह जवान उतर रहे थे तो अचानक ऊपर से नीचे गिर गए। हालांकि सेना के अधिकारियों ने गहरी चोट लगने से इंकार किया है। जवानों के रिहर्सल का वीडियो वायरल गहो गया। जिसमें नजर आ रहा है कि एक जवान नीचे गिर जाता है>
'Slithering Operation' ceases for all Advanced Light Helicopter (ALH) with immediate effect after three jawans were injured during Army Day Parade rehearsal. HAL team in Delhi for investigation: Sources pic.twitter.com/q4CBsiJsPz
— ANI (@ANI) January 11, 2018
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा रस्सी टूटने से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से। बता दें कि भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है।
इस दिन उन्होंने उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर (कमांडर इन चीफ़, भारत) जनरल रॉय बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है। भारतीय सेना इस दिन परेड और हथियारों के प्रदर्शन से दुनिया को अपनी ताकत दिखाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App