पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने 14 आतंकवादियों को मौत की सजा की पुष्टि की
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सैन्य अदालतों द्वारा दोषी करार दिए गए 14 आतंकवादियों को मौत की सजा देने की शुक्रवार को पुष्टि कर दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 Oct 2018 6:33 AM GMT
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सैन्य अदालतों द्वारा दोषी करार दिए गए 14 आतंकवादियों को मौत की सजा देने की शुक्रवार को पुष्टि कर दी।
दिसंबर, 2014 में पेशावर के एक स्कूल में 150 बच्चों की हत्या किए जाने के बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमों की सुनवाई तेजी से करने के लिए सैन्य अदालतों का गठन किया गया था।
ये भी पढ़ेंः टी-20ः टीम से बाहर हुए धोनी, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट
सेना ने कहा कि बाजवा ने 14 खुंखार आतंकवादियों को सुनाई गई सजा-ए-मौत की पुष्टि कर दी है। ये सभी आतंकवाद से जुड़े गंभीर अपराधों में शामिल थे। ये सभी सशस्त्र बलों पर हमला करने, कानूर्न प्रवर्तन एजेंसी पर हमला करने, मासूमों की हत्या करने और शिक्षण संस्थानों को नष्ट करने के दोषी पाये गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story