आर्मी चीफ बिपिन रावत को राजनीतिक बयानबाजी करने का हक नहीं: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने सेना प्रमुख द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और असम की एआईयूडीएफ पर दिए गए बयान का पलटवार किया है।

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सेना प्रमुख बिपिन रावत द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और असम की ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) पर दिए गए बयान का पलटवार किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि आर्मी चीफ को राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, किसी राजनीतिक पार्टी के उदय पर बयान देना उनका काम नहीं है। लोकतंत्र और संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है, सेना हमेशा एक निर्वाचित नेतृत्व के तहत काम करती है।
What,the Army Chief should not interfere in political matters it is not his work to comment on the rise of a political party ,Democracy & Constitution allows it and Army will always work under an Elected Civilian leadership https://t.co/PacWqqYXz1
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 22, 2018
आपको बता दे कि एक सेमीनार में बोलते हुए सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि जितना तेजी से देश में बीजेपी का विस्तार नहीं हुआ उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ (अखिल भारतीय संयुक्त डेमोक्रेटिक फ्रंट) बढ़ी है।
बिपन रावत ने इलाके में होने वाली बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसांख्यिकी परिवर्तन को समझाने के लिए उदाहरण दे रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि घुसपैठ होने का एक बड़ा कारण जमीन पर कब्जा जमाना भी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App