पाक पर फिर होगा सर्जिकल स्ट्राइक: रावत
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि आतंकियों के करारा जवाब दिया जाएगा।

सीमा पर भारतीय जवानो के साथ पाकिस्तान की बर्बरता पर आर्मी चीफ जेनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान सामने आया है। रावत ने कहा है कि आतंकियों को करारा जवाब देने के लिये बिना बताए कार्रवाई की जाएगी।
Today's combing op (in Kashmir) is to make sure that situation is brought under control, post recent incidents:Army Chief Gen Bipin Rawat pic.twitter.com/1aoDUF285G
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किया गया है ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं। आप हमसे फ्यूचर प्लान मांग रहे है लेकिन आर्मी प्लान नही बताती आर्मी कार्रवाई करती है।
Terrorists are going to attempt infiltration,snows are melting,summer months started so like each year infiltration will commence:Army Chief pic.twitter.com/YiODJvPJlU
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
इससे पहले भारतीय जवानों की हत्या कर उनके शव को क्षत-विक्षत करने के मामले को दोनों देशों के डीजीएमओ ककी बातचीत भी हुई है। भारतीय डीजीएमओ ने अपने पाकिस्तानी के डीजीएमओ से साफ कहा कि शवों को क्षत-विक्षत करना अमानवीय है जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये।
We are taking measures, have beefed up our counter infiltration posture to take care of the situation: Army Chief Gen Bipin Rawat pic.twitter.com/AnxFhFKQtB
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
तो वहीं बीते दिन पाक उच्चायुक्त बासित को भी तलब किया गया और भारत ने पाक को सबूत देने के लिए कहा कि ये हमला बिना पाक आर्मी की समहति के बिना नहीं हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App