VIDEO: महिला नेता ने मंदिर के बाहर किसानों पर बरसाई चप्पल, जमकर की हाथापाई
ये मारपीट की घटना बीजेपी की महिलाओं के विंग नेल्लैयामल और किसान नेताओं के बीच हुई थी। इसकी वजह किसान नेताओं द्वारा वितरित किए जा रहे पर्चे बताए जा रहे हैं।

चेन्नई के प्रसिध्द श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के बाहर एक महिला भाजपा नेता और कुछ किसान नेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई।
सूत्रों के मुताबिक इस हाथापाई की वजह किसान नेताओं द्वारा वितरित किए जा रहे पर्चे बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के बाहर कुछ किसान नेता सरकार विरोधी पर्चों का वितरण कर रहे थे। तभी एक महिला भाजपा नेता वहां पहुंची और पर्चे वितरित करने वाले लोगों से बहस करने लगी।
इसे भी पढ़ें- TDP के दो सांसदों का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकार, पीएम मोदी संभालेंगे एक और मंत्रालय
कुछ समय बाद बात ये बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद भाजपा की महिला नेत्री ने अपना चप्पल उतार कर किसान नेताओं की तरफ उछाला।
जानकारी के मुताबिक ये मारपीट की घटना बीजेपी की महिलाओं के विंग नेल्लैयामल और किसान नेताओं के बीच हुई थी। बाद में कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत किया गया।
देखें वीडियो-
#WATCH: Heated argument ensued between District Secretary of the BJP's women's wing Nellaiyammal and Tamil Nadu Farmer leader P Ayyakannu outside premises of Sri Subramania Swamy Temple in Thiruchendur when the latter was allegedly distributing pamphlets criticising Central govt. pic.twitter.com/Ze8FJu5FN0
— ANI (@ANI) March 9, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App