अर्जेंटीना: पीएम मोदी ने यूरोपीय यूनियन के नेताओं से की मुलाकात, आतंकवाद पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की तथा सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास समेत भारत-यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की तथा सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास समेत भारत-यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
भारत और यूरोपीय यूनियन ने नवंबर में ब्रसेल्स में हुए भारत-ईयू वार्षिक आतंकवाद रोधी और राजनीतिक संवाद के दौरान आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथ से प्रभावी तौर पर निपटने में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया था।
इसे भी पढ़ें- ISRO पांच दिसंबर को फ्रेंच गुयाना से लॉन्च करेगा सबसे भारी सेटेलाइट GSAT-11
यूरोपीय यूनियन के नेताओं के साथ मोदी की बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर जंकर और डोनाल्ड टस्क से मुलाकात की। चर्चा सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए संयुक्त प्रयास समेत भारत-यूरोपीय संघ के रिश्ते मजबूत करने पर केंद्रित रही।
प्रधानमंत्री की मर्केल के साथ मुलाकात के बाद कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कूटनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की। नेताओं ने तेजी से बदल रही दुनिया में बहुपक्षवाद की महत्ता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मजबूत करने की आवश्यकता पर विचार साझा किए। मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना में हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- pm modi in argentina european union donald tusk jean claude juncker german chancellor angela merkel modi meeting terrorism india eu relations brussels india eu annual anti terrorism dialogue terrorism extremism radicalism raveesh kumar g20 summit hindi news breaking news पीएम मोदी अर्जेंटीना यूरोपीय यूनियन डोनाल्ड टस्क जीन क्लॉड जंकर जर्मन चांसलर एंज�