हिसाब 2015: भारत-अमेरिका के संबंधों में आई मजबूती, पांच गुना बढ़ा व्यापार
भारत-अमेरिका संबंध में जो बात हमें अब दिखाई दे रही है, वह वर्षों के प्रयास का परिणाम है।

वाशिंगटन. वर्ष 2015 को भारत-अमेरिका के रिश्तों में बदलाव लाने वाले साल के तौर पर याद किया जाएगा जिसने शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर सक्रिय संवाद के नए आयाम की दिशा तय की और साथ ही वैश्विक सुरक्षा का आधार बनने के लिए तैयार रक्षा साझेदारी का विकास हुआ। साल की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के साथ हुई। ओबामा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने। वहीं, असैन्य परमाणु संधि के विवादपूर्ण लंबित मामलों को भी सुलझाया जा सका। ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों के बीच एक हॉटलाइन की स्थापना करने व रक्षा साझेदारी के समझौते के नवीकरण का फैसला किया।
ये भी पढ़ें : हिसाब 2015: साल 2015 में इन कारों ने मचाया बाजार में अपने नाम का डंका
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App