PNB घोटाला: चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में एंटीगुआ सरकार ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया
एंटीगुआ सरकार ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह पंजाब नेशनल बैंक के दो अरब डॉलर के घोटाले में कथित आरोपी एवं भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण में पूरा सहयोग करेगी।

एंटीगुआ सरकार ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह पंजाब नेशनल बैंक के दो अरब डॉलर के घोटाले में कथित आरोपी एवं भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण में पूरा सहयोग करेगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एंटीगुआ ने इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र से इतर एंटीगुआ एवं बारबूडा के विदेश मंत्री ई पी चेट ग्रीन से यहां मुलाकात की और उनके सामने चोकसी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया।
EAM @SushmaSwaraj met the Foreign Minister of Antigua & Barbuda Chet Greene on the sidelines of #UNGA. Mr. Greene conveyed to EAM the assurances of his Prime Minister for the fullest cooperation of their Government in the matter of extradition of Mehul Choksi to India. pic.twitter.com/i1GVyND6Lo
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 26, 2018
चोकसी फिलहाल कैरिबियाई द्वीपसमूह में मौजूद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि ग्रीन ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में भारत को पूरा सहयोग देने के अपने प्रधानमंत्री के आश्वासन से विदेश मंत्री को अवगत कराया।
कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि ग्रीन ने स्वराज को बताया कि वह मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में एंटीगुआ सरकार एवं उसके प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के बारे में व्यक्तिगत तौर पर उन्हें सूचित करना चाहते हैं।
कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की बैठक के लिए ग्रीन ने आग्रह किया था। साथ ही बताया कि स्वराज ने उनसे निवेदन किया है कि मामले में “तेजी से समाधान' निकाला जाए।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका में इस एक फ्लू ने ले ली 80 हजार लोगों की जान, यहां पढ़ें पूरा मामला
ग्रीन ने कहा कि उनका देश भी चाहता है कि एंटीगुआ के कानून एवं अदालती प्रक्रिया के दायरे में रहते हुए जितना जल्दी संभव हो इस मसले का हल निकाला जाए। उन्होंने कहा कि एंटीगुआ सरकार इस मुद्दे को सुलझाने की पूरी कोशिश करेगी।
ग्रीन ने स्वराज को सूचित किया कि इसमें कुछ कानूनी कोणों एवं अदालती प्रक्रियाओं का आकलन किया जाना है लेकिन इसे लेकर वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
चोकसी इस साल चार जनवरी को देश से फरार हो गया था और 15 जनवरी को एंटीगुआ की शरण में पहुंच गया था। उसका वैध पासपोर्ट फरवरी 2018 में रद्द कर दिया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App