26/11 हुआ तो भारत करेगा पलटवार
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत में आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 April 2017 8:15 AM GMT Last Updated On: 12 April 2017 8:15 AM GMT
पाकिस्तान के आतंकी ग्रुप द्वारा एक बार फिर 26/11 जैसे हमले को दोहराने की तैयारी में हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रूसेल्स आधारित थिंक टैंक ‘इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप’द्वारा हाल में रिलीज की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि फिर से भारत पर आतंकी हमला तो भारत अब बर्दास्त नहीं करेगा।
आईसीजी की यह रिपोर्ट साउथ एशिया में आतंकवाद संबंधित अमेरिकी पॉलिसी के विश्लेषण पर आधारित है। बता दें कि सितंबर में उड़ी हमले के जवाब में भारतीय जवानों ने एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और कई आतंकियों व उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत विरोधी दो आतंकी गुटों- लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को पाकिस्तान में संरक्षण प्राप्त है और इनसे अमेरिका को भी खतरा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story