मार्च के पहले सप्ताह में होगा लोकसभा चुनाव 2019 की तिथियों का ऐलान!
राजनीतिक दल पूरी तरह चुनावी मूड में आ गए हैं। तिथियों को लेकर अटकल बाजियां भी चल रही हैं। इसी बीच भारतीय चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि मार्च के पहले सप्ताह में इसका ऐलान हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हालांकि अभी तिथियों की घोषणा होना बाकी है। लेकिन राजनीतिक दल पूरी तरह चुनावी मूड में आ गए हैं। तिथियों को लेकर अटकल बाजियां भी चल रही हैं। इसी बीच भारतीय चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि मार्च के पहले सप्ताह में इसका ऐलान हो जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्यसचिवों व पुलिस महानिदेशकों को पत्र लिखकर आगाह किया है कि लोकसभा चुनाव निकट है, आयोग कभी भी चुनाव तिथियों का ऐलान कर सकता है। इसके मद्देनजर व प्रशासनिक तैयारियों की लिहाज से वे 28 फरवरी तक जरूरी स्थानांतरण हर हाल में कर लें, इसके बाद आयोग को इसकी अनुमति देना पूरी तरह संभव नहीं होगा।
आयोग के इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि 2 या 3 मार्च 2019 को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर देगा। बता दें कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 26 मई 2019 तक है। इससे पहले नई लोकसभा का गठन होना है।
इस लिहाज से आयोग के लिए जरूरी हो जाएगा कि वह लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान मार्च के पहले सप्ताह में ही कर दे। चुनाव अप्रैल-मई में संभावित हैं। 3 जून से पहले नई लोकसभा का गठन करना है। आयोग ने सभी राज्यों से 15 फरवरी तक 10 बिंदुओं पर जवाब देने को कहा है, जिससे तैयारी के स्तर का पता चलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App