मोदी सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन में अरविंद केजरीवाल से दूर रहेंगे अन्ना हजारे
जन लोकपाल को लेकर गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे अब मोदी सरकार के खिलाफ भी आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं।

छह साल पहले यूपीए सरकार के दौरान जन लोकपाल को लेकर आंदोलन का आगाज करने वाले गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे अब मोदी सरकार के खिलाफ भी आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। यह आंदोलन अगले साल जनवरी में रामलीला मैदान में शुरू किया जाएगा।
Aandolan ke waqt humare stage pe koi paksh ya party ka member nahi hoga, kisi ko shaamil hona hai to janta mein baitho: Anna Hazare
— ANI (@ANI) October 2, 2017
हजारे ने आज गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर सांकेतिक सत्याग्रह शुरू कर केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दे डाली है। इसके साथ ही अन्ना ने साफ कर दिया है कि उनके इस आंदोलन में कोई भी सियासी दल का नेता शामिल होगा। इसमें उनके चेले अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं।
Will begin our movement in last week of this year, or first week of next year: Anna Hazare
— ANI (@ANI) October 2, 2017
अन्ना ने कहा, 'आंदोलन के वक्त हमारे स्टेज पर कोई पक्ष या पार्टी का मेंबर नहीं होगा। किसी को आंदोलन में शामिल होना है तो जनता के बीच में बैठ सकता है।'
Our workers will be coming to Ralegan Siddhi & discuss on the course of our upcoming movement, will decide where will it happen: Anna Hazare pic.twitter.com/sJWpjjKqSU
— ANI (@ANI) October 2, 2017
गांधीवादी समाजसेवी ने आगे कहा, हम अपना आंदोलन इस साल के आखिरी और अगले साल के पहले सप्ताह में शुरू करेंगे। हमारे कार्यकर्ता आगे की रणनीति के लिए रालेगांद सिद्धि आ रहे हैं और वहीं आगे के लिए फैसला लिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App