अन्ना हजारे पहले जाएंगे जम्मू-कश्मीर, फिर करेंगे दिल्ली में आंदोलन
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जनलोकपाल और किसानों के मुद्दे पर अगले महीने नई दिल्ली में आंदोलन शुरू करने से पहले जम्मू कश्मीर की यात्रा करने की संभावना है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Feb 2018 5:09 PM GMT Last Updated On: 17 Feb 2018 5:09 PM GMT
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जनलोकपाल और किसानों के मुद्दे पर अगले महीने नई दिल्ली में आंदोलन शुरू करने से पहले जम्मू कश्मीर की यात्रा करने की संभावना है।
इंटरनेशनल एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राइट्स काउन्सिल की अध्यक्ष मनजोत सिंह कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने उन्हें (हजारे) जम्मू आने का न्योता दिया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
23 मार्च को करेंगे रैली
उन्होंने कहा कि उनके एनजीओ के एक दल ने पिछले सप्ताह दिल्ली में हजारे से मुलाकात की थी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि दिल्ली में 23 मार्च की रैली से पहले वह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अन्ना के साथ करेंगे आंदोलन
कोहली ने कहा कि उनके आंदोलन का हिस्सा बनकर हम खुश हैं और चाहते हैं कि सभी लोग और खासकर जम्मू कश्मीर के युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सफलता के लिये हमारे साथ आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story