किसानों के हक के लिए अन्ना ने किया सत्याग्रह का ऐलान, 23 मार्च से शुरू होगा आंदोलन
अन्ना हजारे ने किसानों के हक के लिए 23 मार्च से सत्याग्रह की शुरुआत का ऐलान कर दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 16 March 2018 9:52 PM GMT Last Updated On: 16 March 2018 9:52 PM GMT
जाने-माने सामाजसेवी अन्ना हजारे ने अपने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। आंदोलन का ऐलान करते हुए अन्ना हजारे ने कहा है कि हम किसानों के हक के लिए 23 मार्च से सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे।
We will begin our Satyagraha on 23 March on issues of farmers: Anna Hazare pic.twitter.com/5HaIY7iZjz
— ANI (@ANI) March 16, 2018
गौरतलब है कि समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर जन लोकपाल और किसान मुद्दों पर 23 मार्च से होने वाले उनके आंदोलन के लिए जगह मुहैया कराने को कहा था।
अन्ना हजारे ने ‘पीटीआई भाषा' को बताया था कि वह पिछले साल नवंबर से आयोजन स्थल की मांग को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली की पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को कई पत्र लिख चुके हैं। हालांकि उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
उन्होंने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अब तक 43 पत्र लिख कर लोकपाल-लोकायुक्त विधेयक लागू करने और कृषि संकट हल करने की मांग की थी लेकिन उनके तरफ से इस पर किसी तरह का जवाब नहीं मिला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story