स्टील फैक्ट्री जहरीली गैस के रिसाव से 6 लोगों की मौत, 5 की हालत नाजुक
डीएसपी जी अशोक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यूनिट में मरम्मत के काम के बाद टेस्टिंग की जा रही थी तभी यह घटना घटित हुई।

आंध्र प्रदेश के अनंतापुर जिले के ताडिपत्री में गेरदाऊ स्टील इंडिया लिमिटेड में आज शाम जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई।
पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं प्लांट को तुरंत खाली कराने के बाद बंद कर दिया गया। सामाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक फिलहाल अभी तक गैस लीक होने के कारणों का बता नहीं लग चल पाया है।
#Visuals from Andhra Pradesh: 6 people dead & 5 injured after a poisonous gas leak in Gerdau Steel India Limited in Tadepatri of Anantapur district this evening. Cause of leak is yet to be ascertained. pic.twitter.com/ZWrubEJOv7
— ANI (@ANI) July 12, 2018
डीएसपी जी अशोक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यूनिट में मरम्मत के काम के बाद टेस्टिंग की जा रही थी तभी यह घटना घटित हुई। उन्होंने आगे कहा कि कॉर्बन मोनोऑक्साइड का प्रयोग अधिक गर्म करने के लिए किया जाता है। इसी के लीक होने की वजह से यह घटना घटी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App