चंद्रबाबू नायडू ने भारत में TLC के पहले इंडस्ट्रियल पार्क की रखी आधारशिला
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार ने को तिरुपति (Tirupati) में भारत के पहले टीसीएल (TLC) कंपनी औद्योगिक पार्क (इंडस्ट्रियल पार्क) की आधारशिला रखी है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडून ने गुरुवार को भारत में टीसीएल (TLC) कंपनी के पहले औद्योगिक पार्क (इंडस्ट्रियल पार्क) की आधारशिला रखी है। यह पार्क तिरुपति (Tirupati) में बनाया जा रहा है।
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu laid down foundation stone for TCL Company's first Industry Park in India at Tirupati.He has announced that the region near Tirupati where TCL is coming up with several other electronics manufacturing companies will be named as ‘Silicon City’ pic.twitter.com/UGvOlY5xLx
— ANI (@ANI) December 20, 2018
एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तिरुपति के पास जहां टीसीएल (TLC) के कंपनी औद्योगिक पार्क आ रहा है वहां पर कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनियां भी आ रही हैं, हम इस जगह का नाम 'सिलिकॉन सिटी' रखेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में उद्योग आंध्र प्रदेश में आ रहे हैं, क्योंकि सरकार बुनियादी ढांचे के विकास के लिए तैयार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App