नीदरलैंड: एम्सटर्डम के ‘शिपोल हवाई अड्डे'' को उड़ाने की धमकी
नीदरलैंड में एक जनवरी को (एपी) डच मिलिट्री पुलिस ने बम होने की आशंका के चलते सोमवार शाम कुछ देर के लिए एम्सटर्डम के ‘शिपोल हवाई अड्डे'' के प्रस्थान बिन्दु को खाली कराया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jan 2019 9:29 AM GMT
नीदरलैंड में एक जनवरी को (एपी) डच मिलिट्री पुलिस ने बम होने की आशंका के चलते सोमवार शाम कुछ देर के लिए एम्सटर्डम के ‘शिपोल हवाई अड्डे' के प्रस्थान बिन्दु को खाली कराया।
Amsterdam's Schiphol Airport evacuated due to bomb threat https://t.co/nBcjlS6nxq pic.twitter.com/UmSLdXzU8m
— Daily Mirror (@DailyMirror) December 31, 2018
पुलिस ने ट्वीट किया कि अधिकारियों ने संदिग्ध को पकड़ लिया है और तुरन्त ही प्रस्थान बिन्दु खाली करने का आदेश वापस ले लिया गया। मिलिट्री पुलिस के अनुसार संदिग्ध 51 वर्षीय एक कनाडाई नागरिक है, उससे पूछताछ की जा रही है।
नीदरलैंड की पुलिस ने संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की है। उन्होंने बताया कि ‘शिपोल हवाई अड्डे' से कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story