अमृतसर रेल हादसा: सामाजिक कार्यकर्ता ने सिद्धू की पत्नी के खिलाफ दायर किया परिवाद
अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 61 लोगों की मौत और 70 लोगों के घायल होने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के खिलाफ अदालत में परिवाद दायर किया है।

अमृतसर में दशहरा के अवसर पर रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 61 लोगों की मौत और 70 लोगों के घायल होने के मामले में कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के आरोप में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ सोमवार को मुजफ्फरपुर की अदालत में एक परिवाद पत्र दायर किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती कुमारी सिंह की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उक्त परिवाद पत्र सोमवार को दायर किया गया।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने सरकार पर जालसाजों से मिलीभगत का लगाया आरोप, जेटली को बर्खास्त करने की मांग
तमन्ना हाशमी ने परिवाद पत्र में आरोप लगाया है कि मशहूर शख्सियत, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी होने के कारण कौर के कार्यक्रम में अधिक लोग एकत्रित हुए थे तथा कार्यकम स्थल पर मौजूद सुरक्षा बलों भीड़ को रेलवे ट्रैक से हटाए जाने के बजाए कौर की सुरक्षा में लगे थे।
तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद कौर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के बजाए वहां से फरार हो गयीं। हाशमी ने कौर पर गैर जिम्मेदाराना कृत्य करने और कर्तव्यों का निर्वहन न करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- tamanna hashmi files complaint navjot sidhu wife complaint amritsar train accident punjab rail accident navjot singh sidhu modi government sidhu allegations on railway fir clean chit clean chit to railway driver sidhu railway driver name amritsar accident rail accident railway minister manoj sinha hindi news breaking news india news अमृतसर रेल हादसा पंजाब रेल हादसा नवजोत सिंह सिद्धू मोदी सर