अमृतसर रेल हादसा: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुःख, बोले- दुःख की घड़ी में हम भारत के साथ
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमृतसर रेल हादसे पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक व्यक्त किया है।

पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को हुए रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमृतसर रेल हादसे पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मैं पंजाब में रेलवे पर दुर्घटना के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रदान करता हूं। व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा कि मैं हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और दोस्तों के इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं और हादसे में घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं।
I offer my deepest sympathies over tragic consequences of an accident on railways in Punjab. I ask to convey my words of sympathy&support to families & friends of killed people & to wish soonest recovery to those injured: Russia President Vladimir Putin on #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/h3MlcB786t
— ANI (@ANI) October 20, 2018
बता दें कि बीते शुक्रवार की देर शाम रावण दहन देख रहे लोगों को डीएमयू ट्रेन रौंदकर निकल गई। इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amritsar Train Accident Amritsar Amritsar Train Tragedy Vladimir Putin Punjab Train Mishap AmritsarTragedy Russia President Vladimir Putin sympathies Russia Punjab Train Accident train accident train amritsar ravan Major train accident Dusshera Chaurabazaar punjab train accident news in Hindi ravan dahan Ramlila Ravan Dussehra celebrations Pm modi India अमृतसर ट्रेन हादसा अमृतसर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुत�