अमृतसरः 37 बच्चों समेत नहर में गिरी बस, 6 की मौत
बस में सवार सभी बच्चे स्कूल के बाद अपने घर जा रहे थे।

X
नई दिल्ली. पंजाब के अमृतसर के पास 37 बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस नहर में गिर गई। हादसा अमृतसर के नजदीक अटारी के पास में मुहावा गांव में मंगलवार को हुआ है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। हादसा बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खोने के बाद हुआ। खबर के अनुसार, इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार सभी बच्चे स्कूल के बाद अपने घर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी वहां पर बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है, ज्यादातर बच्चे पंजाब में सीमावर्ती जिले के हैं। हादसे में घायल हुए बच्चों को अमृतसर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
6 bodies recovered out of total 37 children after a school bus falls into a canal in Amritsar. pic.twitter.com/NWolVzvXQI
— ANI (@ANI_news) September 20, 2016
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में सवार सभी बच्चे स्कूल के बाद अपने घर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अभी वहां पर बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है, ज्यादातर बच्चे पंजाब में सीमावर्ती जिले के हैं। हादसे में घायल हुए बच्चों को अमृतसर में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story